श्री राम ने किया रावण का वध श्री राम का हुआ राज्याभिषेक गाजे बाजे के साथ निकला चल समारोह उमडा झंग समाज के भक्तों का सैलाब

आदर्श रामलीला समिति (झंग बिरादरी हनुमान नगर शिवाजी मार्ग नंबर 1                    
*सजा दो घर को गुलशन सा अवध में राम आए हैं
 श्री राम के जयकारों से गूंजायमान होकर अयोध्या बना शहर*
         
ग्वालियर श्री आदर्श रामलीला समिति (झंग बिरादरी) की प्राचीन काल से चली आ रही आदर्श रामलीला का सोमवार को हुए मंचन में श्री राम और लक्ष्मण एवं हनुमान द्वारा राक्षसों का वध करना हनुमान जी द्वारा लक्ष्मण के मूर्छित होने पर संजीवनी बूटी लाना अंगद द्वारा का रावण की सभा में अपना पैर जमाना एवं कुंभकरण और मेघनाथ द्वारा राम और रावण से युद्ध करना और और रावण का मारे जाना और अंत  श्री राम द्वारा लंका पर विजय पाने के साथ माता सीता को वापस लाकर वापस अयोध्या पहुंचते हैं जहां पर श्री राम के राज्याभिषेक हुआ  श्री आदर्श रामलीला में विधानसभा अध्यक्ष श्री नरेंद्र सिंह तोमर जी पहुंचे समिति के अध्यक्ष हरिओम नागपाल धर्मवीर मदन एवं सभी सदस्यों द्वारा उनका स्वागत किया गया
 उन्होंने श्री राम जी का आशीर्वाद लिया एवं पंजाबी समाज के प्रबुद्धगढ़ को प्राचीन काल से चली आ रही अनूठी रामलीला की बधाई दी तदुपरांत आज आदर्श कॉलोनी के कमल मिगलानी के निवास से भगवान के स्वरूप बनकर तैयार हुए तो नाई और नाइन द्वारा भगवान को दर्पण दिखाकर नेक ली गई तत्पश्चा चल समारोह
   हरिहर मंदिर के लिए निकला इसी बीच पुरी आदर्श कॉलोनी   द्वारा आकर्षक रोशनी, दीप प्रज्वलित, एवं पुष्प वर्षा के साथ प्रसाद वितरण कर
अयोध्या की तरह सजाया गया और दीपावली मनाई गई आरती उतारी गई
गाजे बाजे के साथ निकले चल समारोह में आगे आगे हिंदुस्तान की मातृभूमि को नमन करते हुए शिवाजी महाराणा प्रताप एवं महारानी लक्ष्मी बाई सहित देशभक्ति की झांकी और और श्री गणेश शंकर पार्वती सहित शंकर परिवार राधा कृष्ण की एवं श्री आदर्श रामलीला की प्रमुख राम लक्ष्मण जानकी एवं राम भक्त हनुमान सहित दरबार की झांकी आकर्षण का केंद्र रही साथ ही पंजाब के संगरूर बैंड नरसिंहगढ़ के बैंड के साथ डांडिया खेलते हुए निकले चल समारोह का हनुमान नगर फालका बाजार राम मंदिर दौलतगंज बड़ा सराफा बाजार पाटणकर बाजार से होते हुए रामलीला स्थल पर पहुंचा वहां दूर दराज से आए भक्तों द्वारा स्वागत कर स्टॉल लगाकर प्रसाद वितरण किया गया और फिर लगा मनौतियों का दरबार भक्तों ने अपनी मनौत्तियां देकर  भगवान से लिया आशीर्वाद और रामलीला स्थल पर  *मैं तन मन से धनबाद करूं मुरली वाला कल्याण करें* देर रात तक मनौतिया बुलती रही तत्पश्चात 
श्री राम दरबार के स्वरूप को
स्थल से प्राचीन  हनुमान मंदिर जिसे अयोध्या की तर्ज पर सजाया गया वहां पर आकर श्री आदर्श रामलीला समिति के होली महोत्सव का भगवान जी की आरती उतारने के साथ विश्राम हुआ तदुपरांत झंग समाज परिवारों ने सभी को होली महोत्सव एवं रामलीला मंचन के एवं स्थल पर हो रही रामचरितमानस की रामायण के समापन पर की बधाई दी लीला मंचन एवं चल समारोह में समिति के अध्यक्ष हरिओम नागपाल, मोहनलाल अरोड़ा, धर्मवीर मदान, बलवंत मदन, प्रमोद पाहवा, चरणजीत नागपाल, सत्यपाल बत्रा दुष्यंत साहनी के सोमनाथ अनेजा,  योगेश कथुरिया, धीरज पोपली ,दिलीप बत्रा, मोहनलाल अरोरा,  देवकीनंदन अरोरा, हिमांशु कवातरा, गौतम नागपाल,  मिर्जोश गुलाटी, सुमित बत्रा
कश्मीरी लाल खुराना, जितेंद्र खुराना
हरिकिशन पाहवा, शैंकी सचदेवा, विजय टुटेजा कश्मीरी लाल बत्रा राजू पंडित सहित सभी बिरादरियों के प्रमुख परिवार सहित चल समारोह के साथ चले मीडिया प्रभारी राजू पंडित

posted by Admin
176

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

00000-00000

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal

!-- Google Analytics snippet added by Site Kit -->