कांग्रेस केपी यादव को उम्मीदवारी देने के फेर में
(अंकित सिंघल)
गुना। कांग्रेस आलाकमान गुना शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में पिछले लोकसभा चुनाव में भाजपा के टिकट पर जीते सांसद केपी यादव को अपना उम्मीदवार बनाने के लिये प्रयास में हैं।
कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक भाजपा के वर्तमान सांसद केपी यादव अपनी जगह केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को टिकट दिये जाने से आहत हैं। इसीलिये कांग्रेस नेताओं की इच्छा है कि सिंधिया को हराने वाले केपी यादव को कांग्रेस से सिंधिया के सामने मैदान में उतारा जाये।
बताया जाता है कि कांग्रेस के बड़े नेता केपी यादव के रणनीतिकारों से संपर्क में हैं और ऐसा माना जा रहा है कि केपी यादव भी जल्द ही इस मामले में बड़ा फैसला लेंगे। यदि ऐसा हुआ तो गुना शिवपुरी का चुनाव फिर इस बार रोचक हो सकता हैं।