BREAKING!
  • डीआरपी लाईन में पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों ने किया योगा
  • दांपत्य सूत्र में बंधे समाजसेवी राकेश द्विवेदी
  • जनसेवा अभियान के आवेदनों का तेजी से निराकरण करें: संभागायुक्त
  • सेवा प्रकल्प: भाविप ने बेड़ाई, आलू की सब्जी एवं दाल का हलवा वितरित किया
  • सत्ता और संगठन के बेहतर तालमेल से भाजपा की पुनः बनेगी प्रदेश में सरकार : जयसिंह
  • स्वच्छता रेंकिंग के लिये मैदान में आना होगा निगम अधिकारियों को
  • नेता नहीं दक्षिण का बेटा, खूब चर्चित हो रहा स्लोगन
  • समर कैंप समापन के दिन लगाया गया बाल मेला
  • गृह विभाग के 2010 के आदेश का पालन सख्ती से हो तो पत्रकार सुरक्षा कानून की आवश्यकता नहींः शारदा
  • शहर के प्रवेश द्वारो के प्रगतिरत कार्य को समय सीमा में गुणवत्ता के साथ करे पूर्ण: स्मार्ट सिटी सीईओ

Sandhyadesh

ताका-झांकी

तीन दिन के लिए टोटल लाॅकडाउन बढ़ा, अब 8 अप्रैल रात 12 बजे तक सब बंद

05-Apr-20 7853
Sandhyadesh

ग्वालियर। जिला कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने देर रात एक आदेश जारी कर टोटल लाॅकडाउन को 8 अप्रैल रात 12 बजे तक के लिए बढ़ा दिया है। इस दौरान आवश्यक वस्तुओं की होम डिलेवरी की जायेगी। वहीं इमरजेंसी सेवायें बहाल रहेगी।
कोरोना वायरस से बचाने के लिए प्रशासन लगातार सराहनीय प्रयास कर रहा है। आज लोगों को किराना खरीदी के लिए सुबह 10 से दोपहर 4 बजे तक का समय दिया गया था, लेकिन देखने में आया कि लोगों द्वारा लाॅकडाउन का गंभीरता से पालन नहीं किया गया। जिसके कारण अब कलेक्टर ने फेरबदल कर तीन दिन तक पूरा जिला टोटल लाॅकडाउन करने का आदेश जारी किया है। कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह के आदेश अनुसार 8 अप्रैल रात 12 बजे तक टोटल लाॅकडाउन को बढ़ाया गया है। इस दौरान सिर्फ दवाओं की चुनिंदा दुकानों को छोड़कर सबकुछ बंद रहेगा। दूध डेयरी सुबह 6 से 9 बजे तक खुलेंगी। इसके अलावा कुछ पेट्रोल पंप भी खुलेंगे। इस दौरान सभी दुकानें बंद रहेंगी और कोई भी घर से बाहर नहीं निकलेगा। जरूरी सामान की होम डिलेवरी की जायेगी। लाॅकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। 

Popular Posts