ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया जबलपुर रॉयल लॉयंस का 'क्रिकेट फॉर ऑल' की उद्घाटन

 इस पहल में देंगे जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट किट्स 

 ग्वालियर: मध्यप्रदेश लीग (एमपीएल) टी20 सिंधिया कप के पहले सीज़न की विजेता जबलपुर रॉयल लॉयंस ने गुरुवार को ग्वालियर के रैडिसन होटल में एक शानदार इवेंट का आयोजन किया। यह इवेंट सीज़न 2 की धमाकेदार शुरुआत के जश्न के तौर पर मनाया गया, जो 12 जून से शुरू हो रहा है। इस अवसर पर विमल ग्रुप और एनएससी के साथ मिलकर एक सराहनीय पहल 'क्रिकेट फॉर ऑल' की भी शुरुआत की गई, जिसका उद्देश्य क्रिकेट के जरिए जरूरतमंद बच्चों को सहयोग देना है।
'क्रिकेट फॉर ऑल' पहल मध्यप्रदेश के जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट के माध्यम से आगे बढ़ाने का एक बेजोड़ प्रयास है। इसके जरिए बच्चों को इस खेल में सक्रिय रूप से हिस्सा लेने का मौका मिलेगा। इस कार्यक्रम के तहत, हर बार जब कोई बल्लेबाज इस सीज़न में अर्धशतक बनाएगा, तो तीन योग्य बच्चों को क्रिकेट किट्स दी जाएँगी। उम्मीद है कि इस पहल से युवा प्रतिभाओं को निखरने और उनके क्रिकेट सपनों को साकार करने में मदद मिलेगी।
इस इवेंट में माननीय केंद्रीय मंत्री और एमपीएल के संरक्षक  ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ ही एमपीसीए, जीडीसीए, एमपीएल काउंसिल, टीम ऑनर्स, स्पॉन्सर्स, मीडिया और प्रमुख प्लेयर्स उपस्थित रहे। शाम के समय में जबलपुर रॉयल लॉयंस के ऑनर्स के ग्रुप और विमल व एनएससी के प्रतिनिधियों ने प्रेरक भाषण दिए।
टीम के नए एंथम और ब्रांड आइडेंटिटी पेश करते हुए, जबलपुर ऑनर्स ने बताया कि उनका उद्देश्य एमपीएल को मध्य प्रदेश के उभरते क्रिकेटर्स के लिए सबसे बड़ा मंच बनाना है, साथ ही समाज की सेवा भी करना है। 'क्रिकेट फॉर ऑल' पहल के तहत, फ्रैंचाइज़ी ने वादा किया कि हर बार जब भी जबलपुर के किसी प्लेयर द्वारा पचास रन बनाए जाएँगे, तो तीन क्रिकेट किट बैग उन जरूरतमंद बच्चों को दिए जाएँगे, जो क्रिकेट खेलने का सपना देखते हैं, लेकिन उनके पास उचित रिसोर्स की कमी है।
इवेंट में अपनी बात रखते हुए,  ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, "मैं जबलपुर रॉयल लॉयंस को 'क्रिकेट फॉर ऑल' पहल शुरू करने पर बधाई देता हूँ। यह मध्यप्रदेश के जमीनी स्तर की प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और प्रदेश के क्रिकेट को नई ऊँचाइयों तक ले जाने की दिशा में एक अहम् शुरुआत है।"
लव मलिक, जबलपुर रॉयल लॉयंस के प्रतिनिधि ने कहा, "हमें जबलपुर रॉयल लॉयंस और एमपीएल के साथ इस सार्थक सफर का हिस्सा बनने पर गर्व है। 'क्रिकेट फॉर ऑल' के माध्यम से हम मध्यप्रदेश और यहाँ के स्थानीय प्लेयर्स का समर्थन करना चाहते हैं। मैं विमल इलाइची और एनएससी के सहयोग के लिए धन्यवाद् करना चाहता हूँ।"
इस मिशन की शुरुआत एक शानदार पहल से हुई, जिसमें तीन जरूरतमंद बच्चों को क्रिकेट किट बैग सौंपे गए। इसके बाद एक और खास पल देखने को मिला, जब जबलपुर रॉयल लॉयंस के प्लेयर्स ने अपने नए एंथम की धुन पर श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से हाथ मिलाया। इस अवसर पर एमपीएल के उन प्लेयर्स को भी सम्मानित किया गया, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर और आईपीएल/डब्ल्यूपीएल में शानदार प्रदर्शन कर राज्य का नाम रोशन किया।
सामाजिक बदलाव की मिसाल पेश करते हुए, सभी टीम ऑनर्स ने हर साल अपनी-अपनी टीमों के जरिए दो लोगों को रोज़गार देने का संकल्प लिया, और शाम को और भी खास बना दिया। इस अवसर पर एमपीएल-वुमन ट्रॉफी का भी अनावरण हुआ, जो लीग के महिला संस्करण के पहले सीज़न की शुरुआत का संकेत है।
जैसे-जैसे एमपीएल टी20 सिंधिया कप के दूसरे सीज़न की उल्टी गिनती शुरू हो रही है, जबलपुर रॉयल लॉयंस सिर्फ पिछली बार की विजेता टीम भर नहीं रह गया है। अब वह एकजुट और उद्देश्यपूर्ण क्रिकेट के एक नए दौर की मशाल थामे आगे बढ़ रहा है, जहाँ खेल सिर्फ जीतने का जरिया नहीं, बदलाव का भी माध्यम बनता है।

posted by Admin
74

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal