बोर्ड का 10वीं-12वीं के रिजल्ट मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया। एमपी बोर्ड के दसवीं का 76.22 प्रतिशत एवं 12वीं का 74.28 प्रतिशत रिजल्ट रहा। इस साल करीब 16 लाख स्टूडेंट्स ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा दी थी।
एमपी बोर्ड का 10वीं-12वीं का रिजल्ट मंगलवार (6 मई) को सुबह 10 बजे मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जारी किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यदि परीक्षा में कोई असफल होता है तो उसको निराश होने की आवश्यकता नहीं है। नई शिक्षा नीति के तहत आपको तुरंत ही दोबारा परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। 17 जून से मध्य प्रदेश में दोबारा परीक्षा होगी, इसमें फेल होने वाले तो शामिल होंगे। साथ ही में यदि कोई अपना रिजल्ट का इंप्रूवमेंट करना चाहता है तो वह भी परीक्षा में बैठ सकता है। देश में मध्य प्रदेश यह प्रयोग करने वाला तीसरा राज्य बन गया है।
एमपी बोर्ड 2024 की 10वीं की परीक्षा में कुल 991168 परीक्षार्थी शामिल हुए थे, जिनमें नियमित परीक्षार्थियों की संख्या 827509 थी। पिछले साल हायर सेकेंडरी में 64.49 फीसदी और हाई स्कूल में 58.10 फीसदी पास हुए थे। पिछले साल (2024) एमपी बॉर्ड 10वीं-12वीं टॉपर लिस्ट के अनुसार, कक्षा 10वीं में अनुष्का अग्रवाल ने टॉप किया था, जबकि 12वीं में जयंत यादव, अंशिका मिश्रा और मुस्कान दांगी ने रैंक-1 हासिल की थी।
पिछले वर्ष 2024 में एमपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा में 64.49 प्रतिशत, जबकि 10वीं बोर्ड में 58.10 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने बोर्ड परीक्षा पास की थी। ये आंकड़े 2023 के मुकाबले थोड़े बेहतर थे। तब पास प्रतिशत क्रमशः 55.10 प्रतिशत और 55.28 प्रतिशत रहा था। अब इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड परीक्षा 2025 में कितने छात्र उत्तीर्ण होते हैं।