स्वामी विद्यानंद सरस्वती कल आएंगे, श्रद्धालु विमानतल पर करेंगे अगवानी
ग्वालियर। श्री भाव भावेश्वर सेवा समिति द्वारा स्वामी विद्यानंद सरस्वती महाराज की भागवत कथा का आयोजन 3 से 13 अक्टूबर तक दोपहर 3 से 6 बजे तक रंगमहल गार्डन में किया जाएगा । स्वामी विद्यानंद सरस्वती 30 सितम्बर को ग्वालियर आ जाएंगे। शनिवार को सुबह 11 बजे राजमाता सिंधिया विमानतल पर उतरेंगे, जहां भक्तों द्वारा अगवानी की जाएगी। समिति के राधेश्याम भाकर, विष्णु प्रसाद गर्ग, प्रवीण त्रिपाठी, गोपाल कृष्ण अग्रवाल, प्रमोद अग्रवाल, विजय गोयल ने शहर के सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर विद्यानंद महाराज की अगवानी का आह्वान किया है। उधर समिति ने 3 अक्टूबर को आयोजित होने वाली भव्य कलश यात्रा की तैयारियां प्रारंभ कर दी हैं। जिसमें 108 यजमान सिर पर भागवत की पोथी लेकर चलेंगे और उनकी पत्नियां सिर पर कलश लेकर चलेंगी। कथा के मूलपाठी ब्राह्मण भी 108 होंगे। कलश यात्रा अचलेश्वर महादेव मंदिर से आरंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए कथा स्थल रंगमहल गार्डन पहुंचेगी।