राज्य मंत्री कुशवाह ने बेहट में किया महाविद्यालय का शुभारंभ
ग्वालियर | उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि बेहट क्षेत्र के गाँवों के विद्यार्थियों को अब उच्च शिक्षा के लिये ग्वालियर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बेहट में ही उन्हें महाविद्यालयीन शिक्षा मिलेगी। उन्होंने गुरूवार को बेहट में शासकीय महाविद्यालय का शुभारंभ किया। इस अवसर पर दो सामुदायिक भवन की आधारशिला रखी और संगीत सम्राट तानसेन की प्रतिमा के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया। साथ ही कम्प्यूटर शिक्षा प्राप्त विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी वितरित किए।
राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि प्रदेश भर में ग्वालियर ग्रामीण इकलौता विधानसभा क्षेत्र हैं जहाँ के विद्यार्थियों को सरकार के खर्चे पर कम्प्यूटर की शिक्षा दिलाई गई है। साथ ही कम्प्यूटर की शिक्षा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र भी प्रदान किए गए हैं, जिससे उन्हें नौकरी मिलने में सुविधा रहे। उन्होंने कहा कि बेहट के शाउमावि में अत्याधुनिक कम्प्यूटर लैब की स्थापना भी सरकार ने कराई है। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लोकमाता अहिल्याबाई बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल व कुँवर सिंह जाटव सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।