प्रधानमंत्री मोदी 24 अक्टूबर को दोबारा आ सकते हैं
ग्वालियर। चुनावी सरगर्मियों के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अक्टूबर को ग्वालियर आ रहे हैं। वह एक सभा को संबोधित करेंगे, वहीं वह करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे। इसी चुनावी सरगर्मी के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 24 अक्टूबर को फिर ग्वालियर आ सकते हैं।
24 अक्टूबर को सिंधिया स्कूल फोर्ट पर आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम में वह शिरकत कर सकते हैं। उनके दौरे की तैयारियां स्कूल प्रबंधन ने शुरू कर दी है। हालांकि अभी इसकी पुष्टि अधिकृत तौर पर नहीं हुई है, लेकिन इतना तय है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सिंधिया स्कूल के कार्यक्रम में आ सकते हैं।