बेहट, भदावना व काशी बाबा मंदिर पर्यटन कोरीडोर के रूप में विकसित होंगे: कुशवाह
ग्वालियर| संगीत सम्राट तानसेन की जन्मस्थली बेहट, पवित्र धाम भदावना और काशी बाबा मंदिर को धार्मिक एवं पर्यटन कोरीडोर के रूप में विकास होने जा रहा है। इससे यहाँ पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और क्षेत्रीय लोगों को रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे। इस आशय के विचार उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण राज्य मंत्री भारत सिंह कुशवाह ने व्यक्त किए। कुशवाह ने मुरार जनपद पंचायत के ग्राम इकौना में स्थित काशी बाबा मंदिर परिसर में 60 लाख रूपए से अधिक लागत से मूर्तरूप लेने जा रहे विकास कार्यों की आधारशिला रखी।
इस अवसर पर राज्य मंत्री कुशवाह ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में पूरे प्रदेश में पवित्र तीर्थ स्थलों को महालोक के रूप में विकसित कर हमारी संस्कृति और धार्मिक आस्थाओं को मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा इसी के तहत भदावना और काशी बाबा मंदिर का सौंदर्यीकरण और पर्यटन के लिये जरूरी विकास कार्यों को मूर्तरूप दिया जा रहा है। राज्य मंत्री कुशवाह ने कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद क्षेत्रीय निवासियों को भरोसा दिलाया कि इस क्षेत्र के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी जायेगी। उन्होंने जानकारी दी कि इकौना तिराहे पर अंजनी माता मंदिर के समीप एक करोड़ रूपए की लागत से जन सुविधा से संबंधित विकास कार्य मंजूर किए गए हैं। साथ ही ग्राम इकौना में 36 लाख रूपए से अधिक लागत से नल जल योजना भी सरकार ने मंजूर की है। काशी बाबा मंदिर परिसर में आयोजित हुए विकास कार्यों के भूमिपूजन कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त लोकमाता अहिल्याबाई बोर्ड के अध्यक्ष राजेन्द्र पाल सहित अन्य क्षेत्रीय जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।