बीएसएफ अकादमी टेकनपुर में सहायक कमांडेंट की दीक्षांत परेड 30 को
ग्वालियर। सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर में सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती बैच 47 की दीक्षांत परेड 30 सितंबर को आयोजित की गई है। दीक्षांत परेड में मुख्य अतिथि के रूप में बीएसएफ के महानिदेशक नितिन अग्रवाल विशेष रूप से मौजूद रहेंगे।
उक्त जानकारी बीएसएफ की विज्ञप्ति में दी गई। विाप्ति में कहा गया कि सहायक कमांडेंट सीधी भर्ती में 46 जांबांज अधिकारी जिसमें 42 पुरूष एवं 4 महिलाएं प्रशिक्षु हैं संविधान की शपथ ग्रहण करेंगे।
उल्लेखनीय है कि इन नव प्रशिक्षुओं को 52 सप्ताह का प्रशिक्षण दिया गया ळै जिसमें उन्हें शारीरिक एवं मानसिक रूप से स्वस्थ एवं सशक्त बनाया गया है। दीक्षांत परेड के उपरांत बैंड शो, डाग शो, चेतक शो, आदि का प्रदर्शन किया जायेगा।