कृषि विश्वविद्यालय के विद्यार्थी प्रशिक्षण के लिये पुत्र मलेशिया यूनिवर्सिटी रवाना
ग्वालियर। राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर में कुलपति, प्रो. अरविन्द कुमार शुक्ला, अधिष्ठाता कृषि संकाय डॉ. दीपक हरि रानडे एवं निदेशक विस्तार सेवाऐं तथा परियोजना समन्वयक डॉ. वाई. पी. सिंह की उपस्थिति में अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु 10 विद्यार्थियों को पुत्र मलेशिया यूनिवर्सिटी भेजा गया।
राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय, ग्वालियर अंतर्गत विश्व बैंक से वित्त पोषित एवं भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली द्वारा स्वीकृत इंस्टीट्यूशनल डेव्लपमेंट कार्यक्रम के अन्तर्गत संचालित राष्ट्रीय कृषि उच्च शिक्षा परियोजना के तहत विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों में अध्ययनरत 10 विद्यार्थियों का 30 दिन के अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण हेतु चयन किया गया। जिनमें इतिश्री राठौड़, खेरूनिशा, विधि पूर्विया, महरोज, अक्षत पाटीदार, सलोनी शर्मा, रोहन, अरविंद सेवावरिया, संतोष मालवीय, सानिया राठौड़ है। ये सभी विद्यार्थी उक्त दोनों संस्थानों में प्रचलित उन्नत आधुनिक कृषि तकनीकों का प्रशिक्षण प्राप्त कर सकेंगें। इस तरह के प्रशिक्षण कार्यक्रम विद्यार्थियों को भविष्य में कृषि की नई तकनीकों एवं प्रदेश की कृषि के विकास में अत्यन्त सहायक सिद्ध होंगे। कुलपति ने सभी विद्यार्थियों को प्रशिक्षण की सफलता एवं उनके उज्जवल भविष्य हेतु आर्शीवाद एवं शुभकामनाऐं देते हुए कहा प्रशिक्षण के साथ- साथ आप सभी समय प्रबंधन, अनुशासन भी सीखें।