किसी भी बस्ती में बिजली की समस्या नही रहेगीः ऊर्जा मंत्री
- 6.78 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का किया भूमि पूजन
ग्वालियर । उपनगर ग्वालियर में विद्युतीकरण कार्य तेजी से किया जा रहा है। उपनगर ग्वालियर सहित समूचे शहर की एक भी बस्ती विद्युतीकरण से वंचित नही रहने दी जायेगी। यह बात ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बुधवार को शहर के वार्ड-5 में 6 करोड 78 लाख रूपये से अधिक लागत के विकास कार्यों की आधारशिला रखते हुय
ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-5 की विभिन्न बस्तियों में पहुंचकर विकास कार्यों के भूमि पूजन अवसर पर कहा कि मोती झील के हायर सैकेंड्री स्कूल को सीएम राइज स्कूल बनाने की प्रक्रिया भी चल रही है, जिससे क्षेत्र के नौनिहालों को भी निजी स्कूलों से बेहतर शिक्षा व सुविधा मिलेगी। मोतीझील क्षेत्रवासियों को स्वास्थ्य सुविधायें भी घर के नजदीक मिलें, इसके लिए इस क्षेत्र में अस्पताल का निर्माण कराया जा रहा है। बुधवार को ऊर्जा मंत्री तोमर ने वार्ड-5 की विभिन्न कॉलोनियों में 3 करोड 14 लाख रूपये की लागत से विद्युतीकरण कार्य का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबधंक राजीव गुप्ता, महाप्रबधंक नितिन मांगलिक, प्रयाग तोमर, रघुवीर राय, गौरीशंकर धाकड, श्याम गौड, जितेन्द्र राजपूत, श्री चिंटू परमार, रानू शर्मा, राजेश सहित बडी संख्या में क्षेत्रीय गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।