श्रीरामलीला के मंच निर्माण के लिये हुआ भूमिपूजन
ग्वालियर। श्री रामलीला समारोह समिति (रजि.) लश्कर, ग्वालियर के अन्तर्गत रामलीला समारोह के आयोजन के लिये बुधवार को ऊर्जा मंत्री प्रधुम्न सिंह तोमर ने रानी लक्ष्मीबाई समाधि के सामने रामलीला मैदान में भूमिपूजन किया। भूमि पूजन का कार्यक्रम केदारपुर के पंडित संजीव शास्त्री तथा उनके सहयोगियों द्वारा भगवान राम का विधिवत पूजन मंत्रोचार के साथ कराया गया। कार्यक्रम के दौरान ऊर्जा मंत्री एवं समिति के सदस्यों ने भूमि को खोदकर भूमिपूजन किया।
इस अवसर पर ऊर्जा मंत्री श्री तोमर ने कहा कि श्रीराम की लीला का मंचन होना बहुत ही पुण्य कार्य है और युवा पीडी को भगवान राम का चित्रण कराना अति आवश्यक है। उन्होने कहा कि देश की संस्कृति को बचाने के लिए इस तरह के आयोजन होते रहने चाहिए। स्वच्छता को विशेष बल देते हुए उन्होने कहा कि आयोजन के दौरान स्वच्छता पर विशेष ध्यान देना होगा। उन्होंने कहा कि शासन की ओर पूरा सहयोग रामलीला समिति को मिलेगा। भूमिपूजन कार्यक्रम में विष्णु गर्ग, रमेश अग्रवाल, अशोक शर्मा, राधेश्याम भाकर, यश गोयल, सत्यकुमार मिश्रा, पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता, राजकुमार गुप्ता समिति के पदाधिकारी उपस्थित थे।