खजुराहो एक आध्यात्मिक नगरी के रूप में विकसित होना आवश्यक : समय सागर महाराज

खजुराहो में चातुर्मास पुर्ण कर विहार से पूर्व शैलेन्द्र बरुआ पूर्व अध्यक्ष पाठ्यपुस्तक निगम, सतानन्द गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, अनुराग प्रताप सिंह अध्यक्ष मध्य प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना, अंकित चंसोरिया अध्यक्ष ओलम्पिक संघ, मतँगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर के पंडित सुधीर शर्मा, विनय पटेरिया भाजपा नेता  ने आचार्य श्री के समक्ष 18 ज्योतिर्लिंगो के रहस्य पर बनी अद्वितीय पाठ्य पुस्तक  परमात्मा प्रत्यक्षता एवं अनुपम परमात्मा प्रेम की कविताओं की पुस्तक भेंट की इस पुस्तक का विमोचन आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की खजुराहो यात्रा के अवसर पर सांसद वी डी शर्मा, राजनगर विधायक अरविन्द पटेरिया एवं पदमश्री से विभूषित जल पुरुष उमाशंकर पांडे के कर कमलों के द्वारा हुआ जिसके पश्चात् सभी बुंदेलखंड वासियों ने इसे दिल से स्वीकारा इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट के माध्यम से यह सिद्ध होता है कि मतंगेश्वर मंदिर एवं पश्चिमी समूह मंदिर में स्थापित प्रतापेश्वर मंदिर विश्व के सभी मुख्य धर्मो की आपसी एकता को दर्शाता है, बागेश्वर धाम के पवित्र स्थान से इस पुस्तक एवं 18 ज्योतिर्लिंग के महायज्ञ को पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने विश्व शांति का प्रतीक बताया है आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम शिष्य एवं उत्तराधिकारी आचार्य श्री समय सागर जी महाराज ने भी खजुराहो में सभी मंदिरो में दर्शन की महत्वता एवं प्रदर्शन को बंद करने की आवश्यकता  तथा इंडिया नहीं भारत बोलो मिशन के लिए विदेशों से आने वाले पर्यटकों को जागृत करने का आदेश दिया इस महत्वपूर्ण आध्यात्मिक कार्यशाला में माउंट आबू की बीके पुष्पलता राव, औरंगाबाद की रचना जी, गोडली बुड की वीके शिखा जी जिन्होंने ब्रह्मा बाबा की जीवनी पर KIIF में लाइट फ़िल्म दिखाकर आध्यात्मिक फिल्मों की यात्रा का शुभारंभ किया तथा आचार्य श्री समय सागर जी महाराज एवं पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी के जीवन पर फ़िल्म बनाने की इच्छा जाहिर की परिवर्तन एनजीओ की इंजीनियर आकांशा टिक्कू आदि ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई 

posted by Admin
852

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal