श्री मतँगेश्वर महादेव का 18 ज्योतिर्लिंग में प्रवेश विश्व शांति का प्रतीक : पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री
श्री मतंगेश्वर सेवा समिति, दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो एवं परिवर्तन एनजीओ के प्रतिनिधि मंडल ने पाठ्य पुस्तक निगम के पूर्व अध्यक्ष श्री शैलेन्द्र बरुआ, पंडित सुधीर शर्मा, सतानन्द गौतम प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा, अनुराग प्रताप सिंह मध्य प्रदेश अध्यक्ष करणी सेना, अंकित चंसोरिया अध्यक्ष ओलम्पिक संघ, विनय पटेरिया भाजपा नेता, गौरव शर्मा परिवर्तन एनजीओ ने बागेश्वर धाम पहुंचकर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी से मुलाकात कर 18 ज्योतिर्लिंगो के रहस्य पर बनी अद्वितीय पाठ्यपुस्तक परमात्मा प्रत्यक्षता एवं अनुपम परमात्म प्रेम क़ी कविताओं क़ी पुस्तक भेट करी परमात्मा प्रत्यक्षता की यह पुस्तक भारत की आध्यात्मिक धरोहर और ज्योतिर्लिंगों के गहरे रहस्यों को उजागर करती है विशेष रूप से यह पुस्तक मतँगेश्वर मंदिर में बीके पुष्पलता राव माउन्ट आबु एवं इंजीनियर आकांशा टिक्कू दिल्ली पर्यावरण विशेषज्ञ ने जब अर्पित क़ी थी तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी क़ी यात्रा का अवसर था जो कि विश्व के लिए पहला जल महायज्ञ आध्यत्मिक संतों द्वारा स्वीकार किया गया उसी समय यह पुस्तक खजुराहो सांसद वीडी शर्मा तथा जलपुरुष उमाशंकर पांडे को भी भेट क़ी गई थी|
इस पुस्तक को देख पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी ने एक ईश्वर एक विश्व एक परिवार, सत्यमेव जयते, वासुदेव कुटुंबकम की भावनाओं को प्रोत्साहन देगा तथा भारत को विश्व गुरु बनने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगा योगाचार्य एवं साइकोलॉजिस्ट डॉक्टर क्यारा ने पंडित शास्त्री को बताया कि इटली में बड़ी संख्या में बागेश्वर धाम एवं भगवान रजनीश ओशो के शिष्य योग एवं आयुर्वेद के क्षेत्र स्वास्थ्य चेतना हेतु अपना विशेष योगदान दे रहे हैं| सभी समाज सेवियों एवं योग प्रेमियों ने जैन परिसर में विराजमान आचार्य विद्यासागर महाराज के उत्तराधिकारी आचार्य समय सागर महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किया|