नववर्ष पर लोकायुक्त का धमाका ,50 हजार कैश व 5 लाख 40 हजार का चैक रिश्वत लेते ट्रेप
रीवा/ सागर। लोकायुक्त पुलिस ने आज नये साल की शुरूआत में ही एक रिश्वत खोर को दबोचा है। यह रिश्वत खोर सीएम राइज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मऊगंज व विकास खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का लेखापाल है। इसका नाम राजाराम गुप्ता है।
सागर रीवा के लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि प्रभारी लेखापाल राजाराम गुप्ता ने रामनिहोरे साकेत पिता स्व जगत साकेत सेवा निवृत प्रधानाध्यापक से उसके एरियर्स एवं अर्जित अवकाश की राशि 12,70000 का भुगतान करने के लिए 50 प्रतिशत 6 लाख 20 हजार रूपये रिश्वत में मांगी थी। इसके बाद रामनिहोरे साकेत ने जमानत के तौर पर चैक व फोन पे के माध्यम से आरोपी द्वारा दिये गये खाते में 25000 व 5000 लेने के बाद भी शेष राशि मांगी जा रही थी।
इसकी शिकायत रामनिहोरे साकेत ने एसपी लोकायुक्त को दी थी। जिसके बाद आज नये वर्ष के पहले दि नही जैसे ही लोकायुक्त टीम के निर्देश पर राजाराम गुप्ता को 50 हजार नगद व 5 लाख 40 हजार रूपये का चैक जैसे ही रामनिहोरे साकेत ने सौपा तो लोकायुक्त टीम ने राजाराम गुप्ता को नगद 50 हजार रूपये व 5 लाख 40 हजार रूपये का चैक सहित रिश्वत लेते हुए दबोच लिया।
लोकायुक्त एसपी योगेश्वर शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई अभी जारी है और ट्रेप दल का नेतृत्व प्रवीण सिंह परिहार डीएसपी ने किया।