मतंगेश्वर सेवा समिति एवं दद्दा जी इंटरनेशनल कल्चर सेंटर खजुराहो और खजुराहो डेवलपमेंट एसोसिएशन के प्रमुख पंडित सुधीर शर्मा और समिति के सदस्यों ने खजुराहो ब्राउन पोल्स रेस्टोरेंट एंड कैफे में खजुराहो पत्रकार संघ द्वारा किए गए सराहनीय कार्य की प्रशंसा करते हुए खजुराहो पत्रकार संघ का शाल श्रीफल और स्मृतिचिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और खजुराहो पत्रकार संघ द्वारा उठाए गए 2024 में विकास के मुद्दों की प्रशंसा भी की और अंग्रेजी नए वर्ष पर सभी ने एक दूसरे को लड्डु खिलाकर मुंह मीठा किया| मुख्य रूप से इटली से आयी योगिनी क्यारा, खजुराहो पत्रकार संघ अध्यक्ष गौरव मिश्रा, पत्रकार राजीव शुक्ला, पत्रकार भरत यादव, पत्रकार तुलसीदास सोनी, पत्रकार अभिषेक रिंकु नामदेव, पत्रकार सौरव अवस्थी, पत्रकार गणेश रैकवार, पत्रकार जितेंद्र रिछारिया, पत्रकार राजेश रैकवार, समाजसेवी गौरव शर्मा, लड्डू रैकवार सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे|