ज्ञान बांट रहे साहब, स्वायत्व शासी संस्थान बदनाम हो रहा
ग्वलियर। भारत सरकार व देश के ग्वालियर में स्थित एक प्रमुख संस्थान में आजकल एक प्रोफेसर महाशय नई नियुक्ति पर आई मैडम को ज्ञान बांट रहे है। इन महाशय का ज्ञान इतना अधिक हो गया है कि अब मैडम को यह पीरियड छोड़कर अपने आफिस में घंटों बिठाये रखते है और अपने हाथ से रोज चाय पानी भी पिला रहे हैं।
दरबारी लाल को चिंता है कि इतने बड़े संस्थान में यदि ज्ञान साहब ऐसे ही लगे रहे और उनके कनपुरिया साहब ने इस पर गौर नहीं किया तो यह संस्थान जल्दी ही बदनाम हो जायेगा। इस संस्थान में अभी एडमिशन लेने के लिये भारी पापड़ बेलने पड़ते हैं। वैसे ज्ञान साहब का शौक रोज बढ़ने लगा हैं। ज्ञान साहब की इस किचन शेफ बनने की चर्चा पूरे परिसर में सभी प्रोफेसर व छात्र छात्राओं को भी हैं।