अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘ग्रीनवुड उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 अक्टूबर से

 ग्वालियर। उदभव सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा संस्थान का प्रतिष्ठित आयोजन अन्तर्राष्ट्रीय नृत्य महोत्सव ‘‘19वें उदभव उत्सव‘‘ का आयोजन 15 से 18 अक्टूबर तक ग्वालियर में किया जायेगा। इस सांस्कृतिक महाकुम्भ में नीदरलैण्ड, अर्मेनिया, बुल्गारिया, किर्गिस्तान, श्रीलंका एवं भारत के लगभग 1000 से अधिक कलाकार संगीत नगरी में अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियां देगें।
 उदभव, ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल तथा आई.आई.टी.टी.एम. के इस संयुक्त आयोजन में विभिन्न देशों के कलाकारों के साथ देश के केरला, तमिलनाडू, हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ राजस्थान, मध्यप्रदेश, पंजाब आदि प्रदेशों से आये कलाकार अपनी-अपनी संस्कृतियों की प्रस्तुतियों से वैश्विक एकता का संदेश देगें।
 ‘उदभव-उत्सव‘ के सम्बंध में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उदभव के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय एवं ग्रीनवुड स्कूल की चेयरपर्सन श्रीमती किरण भदौरिया ने बताया कि उदभव उत्सव की शुरूआत 15 अक्टूबर अपरान्ह 02 बजे से एक कार्निवाल के साथ होगी, जिसमें सभी भारतीय एवं विदेशी दल भगवत सहाय मेडीकल ऑडिटोरियम से अपनी प्रस्तुतियां देते हुये थीम रोड से होकर जीवाजी क्लब पहुँचेंगें। 
 उदभव उत्सव के दूसरे दिन 16 अक्टूबर को आई.आई.टी.टी.एम. में समूह नृत्य तथा 17 तरीख को एकल प्रस्तुतियां होगी। 17 तारीख को सांयकालीन सत्र ग्रीनवुड पब्लिक स्कूल आदित्यपुरम् में आयोजित किया जायेगा। समापन समारोह 18 अक्टूबर को भव्य गाला नाइट में कृषि विश्वविद्यालय में सम्पन्न होगा। जिसमें चयनित भारतीय दल एवं विदेशी दलों के मध्य इण्टरनेशनल चैम्पियनशिप के लिये मुकाबला होगा ।  कार्यक्रम भारतीय जीवन बीमा निगम, भारतीय यात्रा प्रबंधन संस्थान, संस्कृति विभाग म.प्र. शासन, संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।  
 आज की पत्रकारवार्ता में आईआईटीटीएम के चन्द्रशेखर बरूआ, उदभव सचिव दीपक तोमर मनोज अग्रवाल, राजेन्द्र मुद्गल, आदि मौजूद रहे। 

posted by Admin
761

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal