लगातार जारी वर्षा के कारण स्कूलों व आंगनबाड़ियों की छुट्टी बढ़ाई
- अब 13 व 14 सितम्बर को भी रहेगी छुट्टी
- केजी व नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये की गई है छुट्टी
ग्वालियर। जिले में हो रही अत्यधिक वर्षा को ध्यान में रखकर कलेक्टर श्रीमती रुचिका चैहान ने आंगनबाड़ियों एवं नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिए छुट्टी बढ़ा दी है। जिले की आंगनबाड़ियों व सभी स्कूलों में अब 13 व 14 सितम्बर को भी बच्चों के लिये छुटी रहेगी। जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला बाल विकास और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा इस संबंध में अलग-अलग आदेश जारी कर दिए गए हैं।
आदेशों में स्पष्ट किया गया है कि यह छुट्टी केवल बच्चों के लिए रहेगी। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका तथा स्कूलों के प्रधानाध्यापक व शिक्षकों सहित समस्त स्टाफ को अपने कर्तव्य पर उपस्थित रहना होगा। जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जिले के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय व निजी विद्यालयों में केजी व नर्सरी से लेकर आठवीं कक्षा तक के बच्चों के लिये छुट्टी रहेगी।