कैट महिला विंग के चुनाव संपन्न:डॉ.गरिमा वैश्य अध्यक्ष, सुभांगी चतुर्वेदी सचिव,मीनाक्षी गोयल कोषाध्यक्ष चुनी
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया टेडर्स (कैट) ग्वालियर की महिला विंग के निर्वाचन गत दिवस होटल रॉयल-इन में सम्पन्न हुये। कैट मध्यप्रदेश महिला विंग सदस्य श्रीमती कविता जैन,श्रीमती साधना शाडिल्य, श्रीमती रीनागांधी, श्रीमती निधि अग्रवाल की उपस्थिति में ग्वालियर महिला विंग का गठन किया गया। इसमें होटल विवेक कॉन्टीनेन्टल एमडी डॉ. गरिमा वैश्य को सर्वसम्मति से अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया जबकि चार्टर एकाउन्टेंट सुभांगी चतुर्वेदी को महासचिव एवं मीनाक्षी गोयल को कोषाध्यक्ष के रूप मे चुना गया।
कैट मध्यप्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र जैन, जिला अध्यक्ष रवि गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष दीपक पमनानी,सचिव विवेक जैन सहित दिलीप पंजवानी, मुकेश अग्रवाल, मयूर गर्ग ने नई टीम के गठन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये उन्हें बधाई प्रेषित की है।
इसी प्रकार 28,29 सितम्बर को नई दिल्ली में कैट का राष्ट्रीय सेमीनार आयोजित किया गया है जिसमें मध्यप्रदेश से अधिक से अधिक व्यापारिक प्रतिनिधियों को भाग लेने हेतु आमंत्रित किया गया हैं। डॉ. सौरभ खण्डेलवाल एवं श्रीमती रश्मि अग्रवाल इस आयोजन में भाग लेने वाले प्रतिनिधियों को सम्पर्ण मध्यप्रदेश में कोर्डिनेट कर रही हैं।
कैट प्रदेश पदाधिकारियों ने व्यापारिक प्रतिनिधियों से अधिक से अधिक संख्या में नई दिल्ली सेमीनार में भाग लेने हेतु आग्रह किया है।