विधायक डाॅ. सिकरवार ने संत एवं गुरूजनों से लिया आर्शीवाद
ग्वालियर। गुरू पूर्णिमा पर कांग्रेस विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने विभिन्न धार्मिक स्थलों पर पहुंचकर गुरूजनों एवं संतजनों को शॉल-श्रीफल एवं पुष्पहार भेंट कर आर्शीवाद प्राप्त किया। विधायक डाॅ. सिकरवार रविवार सुबह से ही धार्मिक स्थलों पर पहुंचे और पूजा-अर्चना की। इस दौरान उन्होंने बालाजी दरबार के गौरव महाराज, संत कृपाल सिंह महाराज, बड़ी गंगा दासजी की शाला के महाराज, बाली बाबा महाराज, सुजाता बुद्ध विहार भंते जी, अंबेडकर पार्क हुरावली भंते जी, खाटू श्याम मंदिर हुरावली, महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज, आनंदेश्वर महाराज, सिकरवार गुरु महाराज, हरिओम शर्मा गुरु जी, परमार्थ आश्रम के समर्थ तीर्थ महाराज आदि संत एवं गुरूजनों के आश्रमों में पहुंचकर आर्शीवाद प्राप्त किया।