स्वच्छ सर्वेक्षण को लेकर निगमायुक्त ने की समीक्षा, दिए निर्देश

ग्वालियर । स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 की तैयारियों को लेकर आज शुक्रवार को नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने सभी संबंधित अधिकारियों की बाल भवन स्थित ऑडिटोरियम में बैठक ली तथा निर्देश दिए कि नगर निगम में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर एवं अधिक से अधिक उपयोग कर निगम के अधिकारी व कर्मचारी शहर की स्वच्छता के लिए कार्य करें और स्वच्छता केवल किसी सर्वेक्षण के लिए न होकर बल्कि हमें अपनी आदत में डालना चाहिए। जिससे हमारा शहर स्थाई रूप से स्वच्छ व सुंदर शहर बन जाएगा। 
बैठक में निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 के अंतर्गत नए मापदंडों को लेकर चर्चा की तथा सभी संबंधित अधिकारियों एवं स्वच्छता विभाग के अधिकारियों को विस्तृत जानकारी अपर आयुक्त विजय राज एवं उपायुक्त अमर सत्य गुप्ता ने दी। निगमायुक्त सिंह ने कहा कि शहर में कहीं भी कचरे ठिये न दिखें इसके लिए योजना बनाकर कार्य करें और शहर के किसी भी सीवेज सिस्टम में गोबर नहीं आना चाहिए यह संबंधित स्वास्थ्य अधिकारी एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी सुनिश्चित करें। शहर के बीचों बीच पशु डेयरी संचालित कर नालियों में गोबर बहाने वाले लोगों के खिलाफ कडी कार्यवाही हो तथा जुर्माना भी लगाया जाए। इसके साथ ही शहर के सभी डिपो से डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन समय पर निकलें और स्वच्छता कार्य में लगी जेसीबी का उपयोग किसी भी कंडीशन में निजी उपयोग के लिए न किया जाए। साथ ही सभी स्वास्थ्य अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि शहर में निकलने वाले पेड पौधे व पत्तियां टिपर वाहन में भरकर कचरा ट्रांसफर स्टेशन तक न जाएं। इनके लिए आस पास ही नाडेफ टांके बनाए जाएं। वहीं बल्क वेस्ट जनरेटर पर चर्चा करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी बडे होटल एवं सोसायटी में गीला कचरा प्रबंधन हेतु सिस्टम लगाया जाए। इसके लिए कार्यवाही प्रारंभ करें। बैठक में सभी सामुदायिक एवं सार्वजनिक शौचालयों में आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। 
थ्री आर मार्ट को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि शहर में चार विभिन्न स्थानों पर थ्री आर मार्ट बनाए जाएं व इनको अच्छे स्तर पर संचालित किया जाए। जहां पुरानी अनुपयोगी वस्तुओं का पुर्नर उपयोग हो सके। बैठक में कार्यपालन यंत्री श्रीकांत कांटे, अजय पाल सिंह जादौन, सुरेश अहिरवार, सहायक यंत्री महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एवं सभी क्षेत्राधिकारी, मुख्य स्वच्छता अधिकारी डॉ. अनुज शर्मा, डॉ. वैभव श्रीवास्तव, स्वास्थ्य अधिकारी भीष्म पमनानी, किशोर चैहान, अजय सिंह सहित सभी सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, जेडएचओ, डिपो प्रभारी एवं कचरा ट्रांसफर स्टेशन प्रभारी उपस्थित थे।
 

posted by Admin
602

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal