कन्यापूजन से बड़ा कोई पुण्य नहींः वंदना भूपेन्द्र प्रेमी
ग्वालियर। ग्वालियर बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था द्वारा चार शहर नाका स्थित लधेड़ी पर कन्यापूजन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संस्था की संयोजक डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी उपस्थित थी।
कार्यक्रम में डॉ वंदना भूपेन्द्र प्रेमी ने कहा की नवरात्रि के पावन अवसर पर संस्था द्वारा 11 नवजात कन्याओं का रोरी, अक्षत, पुष्प से पूजन किया गया। उन्हें नए वस्त्र भी प्रदान किए गये। तत्पश्चात उनकी माताओं को भी तिलक लगाकर सम्मान किया। उन्होंने कहा कन्या पूजन से बडा कोई पुण्य नहीं है। आप अपनी बच्चियों को खूब पढ़ाएं लिखाए, उन्हें अपने पैरों पर खड़े होने के लिए आत्मनिर्भर बनाए। इस अवसर पर ग्वालियर बेटी है तो कल है सामाजिक संस्था की वार्ड 6 की अध्यक्ष रचना अग्रवाल, वंशिका अग्रवाल, माही अग्रवाल, मान्य,ममता कुशवाहा, राजकुमारी कुशवाह, कोमल बाथम, रेणु, शशि बाथम, नूरी बाथम, संगीता, कविता आर्य, ज्योति आर्य, भावना सेंगर उपस्थित रहीं।