15 ग्वालियर विधानसभा में राजेश, उपेन्द्र, नवीन, मुनेन्द्र, लक्ष्मीनारायण ब्लॉक अध्यक्ष मनोनित: डॉ. देवेन्द्र शर्मा
ग्वालियर । शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि मप्र कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के निर्देशानुसार मप्र कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी राजीव सिंह द्वारा शहर जिला कांग्रेस कमेटी की अनुशंसा पर 15 ग्वालियर विधानसभा के अंर्तगत आने वाली ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 1 में राजेश खान, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 2 मे उपेन्द्र राजपूत (पिंटू), ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 3 मे नवीन भदकारिया, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 4 मे मुनेन्द्र भदोरिया एवं ब्लॉक कांग्रेस कमेटी क्र. 5 में लक्ष्मीनारायण कुशवाह को ब्लॉक अध्यक्ष पद पर मनोनित किया है।
शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. देवेन्द्र शर्मा ने सभी ब्लॉक अध्यक्षगणों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी ने 2023 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के विजयी अभियान में अपना भरपूर योगदान दिया है, आगामी 3 दिसंबर को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मान. कमलनाथ जी के कुशल नेतृत्व में मप्र में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है, जिस प्रकार से मप्र में भाजपा को धूल चटाई है उस ही प्रकार 2024 के लोकसभा चुनाव में केन्द्र से भी भाजपा सरकार को उखाड़ फैंकना है।