ग्वालियर में ठंड ज्यादा लेकिन स्कूल समय नहीं बदला, भोपाल-इंदौर में बदला
ग्वालियर। ग्वालियर में मावठ की बारिश के साथ ठंड पड़ने लगी है और छोटे-छोटे बच्चों को ठंड में स्कूल जाने में बेहद परेशानी हो रही हैं। लेकिन स्कूल शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बच्चों के स्कूल लगने का समय अभी तक नहीं बदला हैं।
मजे की बात यह है कि भोपाल और इंदौर में ग्वालियर से कम ठंड पड़ती है, लेकिन वहां के जिला प्रशासन ने कक्षा नर्सरी से पांचवीं तक के कक्षा के बच्चों के लिये स्कूल 9 बजे से करने के आदेश दे दिये है। साथ ही आदेश में कहा है कि किसी भी स्थिति में शासकीय, अशासकीय, अनुदा प्राप्त, मान्यता प्राप्त, सीबीएसई, आईसीएसई, माध्यमिक शिक्षा मंडल में अध्ययनरत नर्सरी से पांचवीं कक्षा की समस्त शालाओं का संचालन किसी भी स्थिति में प्रातः 9 बसे से पूर्व नहीं किया जाये। इंदौर जिला कलेक्टर डा. इलैया राजा टी एवं भोपाल जिला कलेक्टर आशीष सिंह के हस्ताक्षर से जारी आदेश में कहा है कि उक्त आदेश आज 28 नवंबर से तत्काल प्रभाव से लागू होगा।
ग्वालियर में ठंड ज्यादा फिर भी समय नहीं बदला
वहीं ग्वालियर में भोपाल इंदौर से ज्यादा ठंड पड़ने लगी है। लेकिन फिर भी स्कूलों का समय नहीं बदला हैं। इस संदर्भ में जिला शिक्षा अधिकारी अजय कटियार का कहना है कि ग्वालियर में इसकी प्रक्रिया विचाराधीन हैं, लेकिन अभी आदेश नहीं निकाला है।