पिछोर में लौटेंगे केपी सिंह?
कांग्रेस ने इस बार पिछोर के दिग्गज विधायक केपी सिंह को सीट बदलकर लड़ाया है। पार्टी ने केपी सिंह को शिवपुरी से टिकट दिया है। जबकि पिछोर से नया चेहरा शैलेन्द्र सिंह को उम्मीदवार बनाया है। अब खबर आ रही है कि केपी सिंह दिल्ली व भोपाल में आलाकमान के संपर्क में है। वह वापस पिछोर लौटना चाहते है, क्योंकि उन्होंने वह यहां से अब तक अपराजित रहे है। पार्टी ने तर्कों को सुनने के बाद उनको वापस पिछोर भेजने का मन बनाया है। संभावना है कि जल्द ही उन्हें पिछोर भेज सकती है।