भाजपा के कई टिकट कटेंगे तो कांग्रेस उनके वेलकम के लिये तैयार
भोपाल। भाजपा में अब टिकट वितरण में नये चेहरों को मौका दिये जाने पर सहमति बन रही हैं। इसी कारण लगभग आधा दर्जन मंत्री और दो से तीन दर्जन विधायक घर बैठ सकते हैं। पार्टी इनकी जगह नये चेहरों को आगे ला रही है।
सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस द्वारा अभी तक टिकट घोषित नहीं किये जाने से भाजपा आलाकमान भी हैरान परेशान है। वह कांग्रेस के उम्मीदवार देखकर रणनीति बनाने की तैयारी कर रहा था। वहीं कांग्रेस ने अपनी सूची भाजपा के बागी मंत्री, विधायकों व नेताओं के वेलकम के लिये रोक रखी हैं। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस भाजपा के बागियों को लपककर उन्हें उम्मीदवार बना सकती है। इधर यह भी खबर है कि भाजपा पहली सूची के विरोध को देखकर कुछ बदलाव भी कर सकती हैं।