प्रभारी मंत्री ने देखी चेतकपुरी एवं पटेल नगर रोड, नाले का भी किया अवलोकन
ग्वालियर। प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट ने शनिवार को सुबह चेतकपुरी एवं पटेल नगर रोड एवं चेतकपुरी के पास बने नाले का भी अवलोकन किया। सभी अधिकारियों व निगम अमले को निर्देशित किया कि निरंतर मॉनिटरिंग रखें जहां से भी कोई दिक्कत आए उसकी तत्काल निराकरण कराएं तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। निरीक्षण के दौरान निगम आयुक्त संघ प्रिय एवं अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री सिलावट ने शनिवार को सुबह माधव नगर गेट के सामने निगम द्वारा किए गए पैच वर्क कार्य को देखा तथा इसके उपरांत चेतकपुरी रोड पर हुई गड्ढों को भी देखा एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतकपुरी के पास बने नाले का अवलोकन किया तथा नाले की विशेष साफ सफाई व्यवस्था के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात प्रभारी मंत्री सिलावट ने पटेल नगर क्षेत्र में कल हुए रोड पर गड्ढे को भी देखा और अधिकारियों को निर्देशित किया। प्रभारी मंत्री सिलावट ने निगम आयुक्त संघ प्रिय को निर्देश दिए कि निगम का पूरा हमला सतर्क रहे और लगातार मॉनिटरिंग करें जहां भी कोई समस्या हो तत्काल उसे ठीक किया जाए तथा यह भी ध्यान रखें कि इस प्रकार की घटना की पुनरावृत्ति ना हो। प्रभारी मंत्री सिलावट ने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो निगम में संसाधन और बढ़ाया जाए, जिससे नागरिकों की समस्याओं का निराकरण त्वरित हो सके। वहीं जल निकासी के लिए भी निगम अमला निरंतर मॉनिटरिंग करें, जहां भी जलभराव की शिकायत तो तत्काल अमला पहुंचकर जल निकासी की व्यवस्था करें।