एफआईआर के विरोध में फिशरमैन कांग्रेस ने ज्ञापन सौंपा
ग्वालियर। एसटीएफ द्वारा 25 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया, जिसके विरुद्ध में फिशरमैन कांग्रेस ने एक ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में कहा गया है कि गुप्त सूचना कर्ता के आधार पर एसएएफ के उपनिरीक्षक पूरन सिंह गुर्जर द्वारा माही समाज के 25 लोगों को फर्जी केस, धारा आदि में फँसाया गया है। ग्वालियर चंबल संभाग के माही समाज से जो लोग फर्जी फँसाये गये हैं वे अपने प्राप्त प्रमाण पत्रों के आधार पर यह स्पष्टीकरण देना चाहते हैं कि उनके परिवार मछुआ समाज के हैं एवं शासन द्वारा प्राप्त प्रमाण पत्रों में मछुआ समाज दर्ज है एवं शासन से मिलने वाली समस्त सुविधाएं प्राप्त करते रहे हैं। सूचना कर्ता द्वारा यह कहा जा रहा है कि फर्जी जाति प्रमाण पत्र बनवाया गया है। जबकि वह शासन से मान्यता प्राप्त मछुआ समाज है। मछुआ समाज को भारत शासन की अनुसूचित जाति में संरक्षित 2018 में संविधान संरक्षण प्राप्त है। कांग्रेस नेताओं ने कहा कि मांझी, केवट, बाथम आदि के विरूद्ध दर्ज एफआईआर वापिस ली जाए। ज्ञापन देने वालो में फिशरमैन कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राकेश बाथम, मीना बाथम, संत पीतांबर दास महाराज, जसवंत बाथम, दयानाथ बाथम, भूपत बाथम, पन्नालाल बाथम, कैलाश बाथम, गनपत लाल बाथम, प्रभूदयाल बाथम, धर्मेन्द्र मांझी, बारेलाल बाथम, बीएल बाथम, अरूण बाथम, महेश मधुरिया, रामलाल बाथम आदि शामिल थे।