अग्रवाल परिचय सम्मेलन 31 को मेरठ में
ग्वालियर। अग्रवाल परिचय सम्मेलन द्वारा मेरठ के नारायण सेवा सत्संग आश्रम शारदा रोड़ में 127वां युवक युवती परिचय सम्मेलन 31 जुलाई को दोपहर 2 बजे से आयोजित किया गया है। यह जानकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश ऐरन ने एक बैठक में दी।
श्री ऐरन ने बताया कि मेरठ में होने वाले परिचय सम्मेलन के लिए अग्रबंधुओं में काफी उत्साह है, अनेकों परिवार अपने विवाह योग्य बच्चों के रिश्ते करने के लिए काफी समय से प्रयासरत हैं। यह सम्मेलन खासतौर से समाज के सभी छोटे बड़े वर्ग को पंडाल के नीचे लाने का कार्य करेगा। सम्मेलन के लिए डाक्टर, इंजीनियरिंग एवं बिजनेस मेन युवाओं का पंजीयन किया गया है। साथ ही 25 परिवार ऐसे भी है जिनके शादी होने के बाद किसी कारणवश रिश्ते टूट गये है और उनका तलाक हो गया है और कुछ के जीवन साथी बिछूड गये है इनमे उदयपुर से प्रखर अग्रवाल, गाजियाबाद से नवीन अग्रवाल, रायपूर से संजीव अग्रवाल, आगरा से अभिषेक बंसल, युवती नेहा सिंघल, आदिस जैन, रूपा अग्रवाल, आरूषि अग्रवाल शामिल हैं।