पदाधिकारियों ने कहा है कि शहर की सड़कों की वर्तमान स्थिति यह है कि यही समझ में नहीं आ रहा है कि सड़कों पर गड्डे हैं अथवा गड्डों में सड़के हैं ? देश में किसी भी शहर अथवा राज्य की प्रगति का मार्ग, उस शहर में अच्छी सड़के व अन्य आवागमन के सुगम संसाधनों पर निर्भर करता है । इसका सबसे बड़ा प्रमाणिक उदाहरण यह है कि सदियों पूर्व भी वही स्थान (शहर) विकसित हुए, जो कि जल मार्ग से जुड़े हुए थे और आवागमन सरल था, जैसे कि आज की मुम्बई, चैन्नई, कोलकता, हल्दिया, कोच्चि, विशाखापत्तनम, काण्डला सहित वाराणसी व प्रयागराज शामिल हैं । MPCCI ने पत्र में उल्लेख किया है कि “ग्वालियर शहर के विकास के लिए यह आवश्यक है कि यहाँ की सड़के बेहतर हों क्योंकि किसी भी शहर के सुंदर व स्वच्छ सड़कें, उस शहर का वास्तविक आइना होती हैं । शहर में अच्छी सड़कों की उपलब्धता से निश्चित ही यहाँ के कारोबार में वृद्धि होगी और नवीन निवेश के द्वार भी खुलेंगे ।”