शहर की अत्यन्त जर्जर सड़कों पर MPCCI ने की चिंता व्यक्त

ग्वालियर शहर की अत्यन्त खराब सड़कों पर चिंता व्यक्त करते हुए आज म. प्र. चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री द्वारा प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव एवं नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय को पत्र लिखकर माँग की है कि शहर की सड़कों के सुदृढ़ीकरण (डामरीकरण) हेतु प्राथमिकता के आधार पर कार्य प्रारम्भ करने हेतु संबंधित अधिकारियों को आदेशित किया जाए और साथ ही, इस हेतु पर्याप्त धनराशि भी उपलब्ध कराई जाए, ताकि ग्वालियर शहर की सड़कों का कायाकल्प होकर, शहर प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सके ।
अध्यक्ष-डॉ. प्रवीण अग्रवाल, संयुक्त अध्यक्ष-हेमन्त गुप्ता, उपाध्यक्ष-डॉ. राकेश अग्रवाल, मानसेवी सचिव-दीपक अग्रवाल, मानसेवी संयुक्त सचिव-पवन कुमार अग्रवाल एवं कोषाध्यक्ष-संदीप नारायण अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में अवगत कराया है कि संस्था द्वारा लिए गए पत्रों में इस बात का प्रमुखता के साथ उल्लेख किया है कि ग्वालियर शहर जो कि पूर्व में ‘मध्य भारत’ की राजधानी था । इस शहर का सदैव ही एक गौरवशाली इतिहास रहा है । इस शहर ने विश्‍व को संगीत सम्राट तानसेन व उस्ताद अमजद अली खाँ सहित राजनीति के राष्ट्रीय क्षितिज पर भारत रत्न, पूर्व प्रधानमंत्री-माननीय स्व. श्री अटलबिहारी वाजपेयी व पूर्व केन्द्रीय मंत्री, स्व. श्रीमंत माधवराव सिंधिया जैसे स्वच्छ छवि वाले महान्‌ राजनेता दिए हैं । इसके साथ ही, उच्च शिक्षा के क्षेत्र में यहाँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के शिक्षण संस्थान स्थापित होने के साथ-साथ ग्वालियर सामरिक दृष्टि से भी देश का एक अतिमहत्वपूर्ण शहर है । बावजूद इसके अत्यन्त ही दुर्भाग्य की बात है कि ग्वालियर शहर वर्तमान में अपनी अत्यन्त दयनीय सड़कों के लिए सम्पूर्ण देश में ख्याति प्राप्त कर रहा है । राष्ट्रीय स्तर के अनेक न्यूज चैनल पर इस समय ग्वालियर की जर्जर सड़कों को प्रमुखता के साथ प्रदर्शित किया जा रहा है । इससे ग्वालियर शहर की छवि देशभर में काफी खराब हो रही है, जिससे ग्वालियर में नवीन औद्योगिक निवेश पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा । साथ ही, शहर की खराब सड़कों का दुष्प्रभाव सीधे तौर पर व्यापार व उद्योग पर भी पड़ रहा है ।
पदाधिकारियों ने कहा है कि शहर की सड़कों की वर्तमान स्थिति यह है कि यही समझ में नहीं आ रहा है कि सड़कों पर गड्डे हैं अथवा गड्डों में सड़के हैं ? देश में किसी भी शहर अथवा राज्य की प्रगति का मार्ग, उस शहर में अच्छी सड़के व अन्य आवागमन के सुगम संसाधनों पर निर्भर करता है । इसका सबसे बड़ा प्रमाणिक उदाहरण यह है कि सदियों पूर्व भी वही स्थान (शहर) विकसित हुए, जो कि जल मार्ग से जुड़े हुए थे और आवागमन सरल था, जैसे कि आज की मुम्बई, चैन्नई, कोलकता, हल्दिया, कोच्चि, विशाखापत्तनम, काण्डला सहित वाराणसी व प्रयागराज शामिल हैं । MPCCI ने पत्र में उल्लेख किया है कि “ग्वालियर शहर के विकास के लिए यह आवश्‍यक है कि यहाँ की सड़के बेहतर हों क्योंकि किसी भी शहर के सुंदर व स्वच्छ सड़कें, उस शहर का वास्तविक आइना होती हैं । शहर में अच्छी सड़कों की उपलब्धता से निश्‍चित ही यहाँ के कारोबार में वृद्धि होगी और नवीन निवेश के द्वार भी खुलेंगे ।”

posted by Admin
26

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal