विश्व के प्रथम फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय में RJIT के छात्रों का शैक्षिक दौरा




ग्वालियर,  रुस्तमजी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (RJIT), ग्वालियर के 20 छात्रों का एक दल, डॉ. अरविंद शर्मा के नेतृत्व में, गुजरात के प्रमुख संस्थानों के शैक्षिक दौरे पर है। यह दौरा छात्रों को अकादमिक और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करने के लिए आयोजित किया गया है।
सोमवार से शुरू हुए इस दौरे में छात्रों ने राष्ट्रीय रक्षा विश्वविद्यालय (RRU), गांधीनगर में दो दिवसीय कार्यक्रम में भाग लिया। आज, 2 जुलाई को, दल ने विश्व के प्रथम फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय, नेशनल फॉरेंसिक साइंसेज यूनिवर्सिटी (NFSU), गांधीनगर का दौरा किया।
दौरे के समन्वयक डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा, "आज हमें NFSU, गांधीनगर में विश्व के पहले फॉरेंसिक विज्ञान विश्वविद्यालय को देखने का अवसर मिला। यह विश्वविद्यालय 73 विशेष पाठ्यक्रम प्रदान करता है और देश भर के महत्वपूर्ण मामलों की जांच में लाई डिटेक्शन, चेहरा विश्लेषण, और नेत्र गति ट्रैकिंग जैसी उन्नत तकनीकों का उपयोग करता है।"
NFSU में श्री अक्षत मेहता, श्री नीलेश पंचाल, श्री पार्थ मिस्त्री, और सुश्री रितिका ने साइबर सुरक्षा और कोडिंग-डिकोडिंग सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। छात्रों ने फॉरेंसिक विज्ञान के व्यावहारिक और जांचात्मक पहलुओं को समझा, जिससे वे अत्यंत प्रेरित हुए।
जैसा कि ज्ञात है, यह शैक्षिक दौरा अंचल में पहली और अनूठी पहल है, जो छात्रों को विज्ञान और प्रौद्योगिकी के नए आयामों की खोज में मदद करेगा। यह दौरा उनके अकादमिक और व्यावसायिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान देगा।
यह दौरा RJIT के वाइस चेयरमैन डॉ. शमशेर सिंह (IPS, ADG BSF अकादमी), मुख्य प्रशासक श्री ए.के. आर्य (DIG BSF), और प्राचार्य डॉ. पी.के. जैन के प्रयासों से संभव हुआ। डॉ. जैन ने छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "यह पहल RJIT और अन्य संस्थानों के बीच सहयोग को बढ़ाएगी, जिससे छात्रों को उत्कृष्ट तकनीकी शिक्षा सीखने का अवसर मिलेगा।"

posted by Admin
76

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal