- बिजली कटौती के विरोध में कांग्रेस ने किया धरना प्रदर्शन
ग्वालियर। ग्वालियर में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच आए दिनघंटे की हो रही बिजली कटौती के विरोध में पर प्रदेश कांग्रेस महासचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व में सैंकड़ों कांग्रेसियों मोतीझील पर एकत्रित होकर जुलूस के रूप में मुख्य अभियंता कार्यालय मोतीझील पहुंचे और मुख्य अभियंता को सात सूत्रीय ज्ञापन सौंप कर शीघ्र बिजली कटौती पर रोक लगाने की मांग की है।
प्रदर्शन को संबोधित करते हुए प्रदेश महासचिव सुनील शर्मा ने कहा कि जब बिजली विभाग के अधिकारी और सरकार बता रहे हैं कि मध्य प्रदेश में बिजली सर प्लस है तो फिर कटौती क्यों की जा रही है। घोषित कटौती अलग हो रही है, अघोषित कटौती अलग हो रही है। क्या इस तरह की कटौती कर आमजन को क्यों परेशान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिजली कंपनी हर बार घाटा दिखा कर टेरीफ बढ़ा लेती है और इस बर्ष भी लगभग 3.30 परसेंट टेरीफ बढ़ाया गया है। जिसका भार जनता की जेब पर पड़ता है और बिजली के बिल अत्याधिक हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि अघोषित कटौती पर अगर जल्दी रोक नहीं लगाई गई तो कांग्रेस पार्टी ऊर्जा मंत्री के बंगले पर धरना देगी। धरना प्रदर्शन में ब्लॉक अध्यक्ष मुनेन्द्र सिंह भदौरिया, राजेश खान, पिंटू राजपूत, लक्ष्मी नारायण कुशवाहा, जेएच जाफरी, पीपी शर्मा, राजू भदौरिया, मनीष शर्मा, शशिकान्त शर्मा, अभय सिंह आदि सैंकड़ों लोग विशेष रूप से उपस्थित थे।