निगमायुक्त ने किया क्षेत्रीय कार्यालयों का निरीक्षण
ग्वालियर। निगम आयुक्त संघ प्रिय ने सोमवार को अचानक क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 व 5 का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कार्यपालन यंत्री सुशील कटारे, भवन अधिकारीयशवंत मैकले, क्षेत्राधिकारी रामसेवक शाक्य, अभय प्रताप सिंह उपस्थित थे।
सोमवार को अचानक निगम आयुक्त संघ प्रिय क्षेत्रीय कार्यालय क्रमांक 4 व 5 का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने क्षेत्रीय कार्यालय कर्मचारियों के साथ ही कचरा वाहन पर चलने वाले ड्राइवरों की उपस्थिति देखी एवं समस्त कर्मचारियों के कार्य के संबंध में जानकारी ली तथा क्षेत्रीय कार्यालय के आसपास साफ सफाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समग्र ई केवायसी की समीक्षा कर समग्र ई केवायसी में प्रोग्रेस लाने के साथ ही डुप्लीकेट समग्र आईडी हटाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान निगमायुक्त ने यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र में जर्जर भवनों को चिन्हित कर नोटिस जारी करें तथा भवनों को चिन्हित कर रैन वाटर हार्वेस्टिंग करायें तथा नालों की सफाई कार्ययोजना बनाकर करें। बरसात में कहीं भी जलभराव की स्थिति न उत्पन्न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए एवं नालों पर किए गए अतिक्रमण को भी हटाय जाये। कार्य मंे लापरवाही बरतने पर क्षेत्रीय कार्यालय 4 के संबंधित टीसी को नोटिस जारी किया गया। निगमायुक्त ने जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत कुएं, बावड़ी आदि की सफाई करने के निर्देश भी दिए। साथ ही सभी कर्मचारियों को निर्देश दिए कि सार्थक एप पर अपनी उपस्थिति दर्ज करें।