विधायक डॉ. सिकरवार के नेतृत्व में रोशनीघर पर कांग्रेस का जंगी प्रदर्शन 10 जून को
ग्वालियर। कांग्रेस विधायक डॉ. सतीश सिकरवार के नेतृत्व में 10 जून को प्रातः 9.30 से 11.30 बजे तक शहर में हो रही अघोषित और घोषित बिजली कटौती के विरोध में बिजली विभाग के मुख्यालय रोशनी घर पर जंगी धरना प्रदर्शन किया जाएगा। धरना प्रदर्शन में हजारों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष शामिल होंगे। विधायक डॉ. सिकरवार ने कहा कि बिजली की इतनी बदतर हालात कभी नहीं रही है। मनमाने बिजली के बिल गरीबों को दिए जा रहे हैं। गरीब परेशान हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा है कि बिजली विभाग भगवान भरोसे चल रहा है। विधायक डॉ. सिकरवार ने आमजनों और कांग्रेसजनों से अधिक से अधिक संख्या में धरना, प्रदर्शन में शामिल होने का आग्रह किया है।