ऊर्जा मंत्री अपने ही गृहनगर में बिजली देने में फेल, शो बाजी कर रहेः विधायक सिकरवार
ग्वालियर। कांग्रेस नेता और दिग्गज विधायक डा. सतीश सिकरवार ने आरोप लगाया है कि ऊर्जा मंत्री अपने गृहनगर में ही आम लोगों को बिजली देने में फेल हैं और बिजली सरप्लस होने के दावों के बाबजूद बिजली कटौती से इस भीषण गर्मी में ग्वालियरवासी बेहद परेशान है। डा. सिकरवार ने कहा कि ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर केवल शो मैन की राजनीति कर रहे हैं, ताकि आम लोगों का ध्यान बिजली की समस्या से दूर बंटा रहे।
रविवार को ग्वालियर में पत्रकारों से चर्चा में कांग्रेस विधायक डा. सतीश सिकरवार ने ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर से आव्हान किय कि वह दिखावे की राजनीति बंद करें और अपने विभाग पर ध्यान दें। उनके विभाग के ही अधिकारी कर्मचारी उनकी बातों व निर्देशों को हवा में उड़ा रहे है। विधायक सिकरवर ने कहा कि 24 घण्टे बिजली देने का वायदा करने वाली भाजपा सरकार की करनी और कथनी की पोल इसी बात से खुल जाती है कि अघोषित व घोषित बिजली कटौती ने शहरवासियों का जन जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है। बिजली कटौती से सर्वहारा वर्ग परेशान है। बिजली की इस अव्यवस्था को लेकर कांग्रेस पार्टी 10 जून को प्रातः 9:30 बजे से 11:30 बजे तक बिजली घर के मुख्यालय रोशनी घर पर विशाल धरना प्रदर्शन करेगी।
विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि भाजपा सरकार 24 घण्टे बिजली देने और सरप्लस बिजली होने का दावा करती है, अगर ऐसा है तो 8-8 घण्टे अघोषित व घोषित बिजली कटौती क्यों की जा रही है। मेनटिनेंस के नाम पर हजारों घरों की बिजली काट दी जाती है। इस भीषण गर्मी में लगातार हो रही बिजली कटौती से हर वर्ग परेशान है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर शहर से ही बिजली मंत्री हैं और शहर में बिजली की बदतर स्थिति होना वेहद शर्मनाक है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि बिजली मंत्री को अपने विभाग में कसावट लाना चाहिए, लेकिन वह पार्क में तख्त डालकर रात्रि विश्राम कर रहे हैं। इससे बिजली समस्या हल होनें वाली नहीं है। मंत्री का बिजली के खम्बों पर चढना यह साबित करता है कि सरकार में उनकी पूछ-परख नहीं हो रही है। फिर मंत्री बने रहना कई सवाल खडे करता है। विधायक डाॅ. सिकरवार ने कहा कि बिजली अफसर निरकुंश होकर मनमाने ढंग से अघोषित बिजली की कटौती कर रहे हैं। इस पर कार्यवाही होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बिजली कटौती के खिलाफ कांग्रेस पार्टी का यह धरना प्रदर्शन भाजपा सरकार के दावों की पोल खोलेगा और कांग्रेस पार्टी बिजली समस्या को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है।
* सरकारी तंत्र और पैसे का दुरपयोग किया जा रहा हैः-
विधायक डाॅ. सिकरवार ने बिजली मंत्री द्वारा पार्क में लगाये गये टेंट को लेकर कहा कि मंत्री द्वारा सरकारी तंत्र एवं सरकारी पैसे का खुलेआम दुरपयोग किया जा रहा है। रात में वहां पर पुलिस के तमाम जवान अकारण लगाये हुये हैं तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी वहां मौजूद रहकर परेशान हो रहे हैं। इस तरह सरकारी तंत्र का दुरपयोग किया जा रहा है, उन्होंने पूछा कि टेंट का खर्चा कौन दे रहा है। अगर सरकारी स्तर पर यह टेंट लगाया गया है तो वह सरकारी पैसे का दुरपयोग कर रहे हैं। अपने घर के पास रात्रि विश्राम करना पूरी तरह से सरकारी तंत्र को दुरपयोग करना है। वह अपने घर में भी रह सकते हैं। उनके इस कदम से जनता को कौनसी राहत मिल रही है। वह बताये ? समस्या दूर करने या समस्याओं से भागने की उनकी आदत हमेशा रही है, लेंकिन अब जनता उनकी इस नौटंकी को समझ चुकी है। जनता बिजली समस्या से परेशान है और मंत्री बिजली उपलब्ध कराने के बजाय बिजली कटौती करवा रहे हैं और वह कहते हैं कि हमारे पास सरप्लस बिजली है। फिर भी जनता परेशान है। उन्होंने कहा कि बिजली मंत्री कार नहीं चला रहे है, लेकिन उनका पूरा महकमा गाडियों के काफिले के साथ प्रतिदिन टेंट पर पहुॅच रहा हैं, क्या इससे पर्यावरण सुधर जायेगा या प्रदूषण खत्म हो जायेगा।
* विधायक डाॅ. सिकरवार ने बताया कि एक मकान में तीन भाई रहते हैं तो अलग-अलग मीटर कनेक्शन होना चाहिए। जो नहीं हो रहे है।
* विधायक डाॅ. सिकरवार ने बताया कि अवैध काॅलोनी में पचास-पचास हजार रूपये लेकर बिजली मीटर का कनेक्शन दिया जा रहा हैै। इस तरह जनता से अवैध वसूली की जा रही है।
* विधायक डाॅ. सिकरवार ने बताया कि 15 सौ फुट के प्लाट पर 75 हजार रूपये, एक हजार फुट के प्लाट पर 55 हजार रूपये एवं 500 फुट के प्लाट पर 35 हजार रूपये कनेक्शन शुल्क वसूला जा रहा है।
* मेंधावी छात्र-छात्राओं का सम्मान 22 जून कोः-
विधायक डाॅ. सतीश सिकरवार ने बताया कि वर्ष 2024-25 के 10वीं एवं 12वीं कक्षा के 75 प्रतिशत अथवा इससे अधिक अंक लाने वाले मेंधावी छात्र-छात्राओं का जन उत्थान न्यास द्वारा सम्मान समारोह 22 जून को सायं 5 बजे से जी.वाय.एम.सी क्लब में आयोजित किया जायेगा। इस अवसर पर पत्रकार वार्ता मे एमआईसी मेंबर अवधेश कौरव, कांग्रेस के ब्लाक अध्यक्ष द्वय हितेन्द्र यादव, विनोद जैन, देवेन्द्र सिंह चौहान, महादेव अकोरिया आदि मौजूद थे।