हुतात्मा संतों की स्मृति में गंगादास की बडी शाला में संगीत समारोह एवं श्रीमद भागवत का आयोजन 10 से
ग्वालियर। देश की एतिहासिक एवं आध्यात्मिक स्थल श्री गंगादास की बडी शाला लक्ष्मीबाई कालोनी पडाव पर गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी संगीत संस्था रागायन के तत्वाधान में 1857 के सवाधीनता संग्राम में अपना बलिदान देने वाले हुतात्मा संतों की स्मृति में ग्वालियर घराने के गायनाचार्य पंडित सीतारामशरण दास जी महाराज की पुण्य तिथि पर संगीत समारोह एवं श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है।
श्री गंगादास की बडी शाला के महंत पूरण बैराठी पीठाधीश्वर स्वामी रामसेवक दास जी महाराज एवं रागायन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनंत महाजनी ने पत्रकारों को रविवार को बताया कि 10 जून मंगलवार को संगीत संस्था रागायन द्वारा एक दिवसीय पूर्ण रात्रिकालीन संगीत समारोह का आयोजन होगा। जिसमें देश और शहर के वरिष्ठ एवं नवोदित संगीत साधक अपनी प्रस्तुति देंगे। महाजनी ने बताया कि 10 जून की शाम साढे छह बजे से होने जा रहे संगीत समारोह के मुख्य अतिथि आध्यात्म निकेतन के संत कृपाल सिंह महाराज होंगे जबकि अध्यक्षता पूरण बैराठी पीधाधीश्वर महंत स्वामी रामसेवक दास जी महाराज करेंगे। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि संस्कार भारती के अखिल भारतीय अधिकारी अतुल अधौलिया होंगे।
इस अवसर पर संगीत समारोह मं गिटार वादक डा पंडित सुनील पावगी, एवं ग्वालियर घराने की जानी मानी गायिका विदुषी श्रीमती साधना गोरे को पंडित श्री सीतारामशण सम्मान से विभूषित किया जाएगा। इस अवसर पर रागायन परिवार गुरूवंदना प्रस्तुत करेंगे। समारोह में श्रीमती साधना गोरे का ख्याल गायन, श्रीराम उमडेकर का सितार वादन, रोहन पंडित का गायन, सुनील पावगी का गिटार वादन, आदित्य मोडक मुंबई का गायन, श्रीकांत कुलकर्णी का बांसुरी वादन, आदि अपनी प्रस्तुति देंगे।
कार्यक्रम के दूसरे चरण में हुतात्मा संतों की स्मृति में 11 से 17 जून तक श्रीमद भागवत ज्ञानयज्ञ का आयोजन किया जाएगा। कथा के मुख्य यजमान श्री हनुमान जी महाराज हैं। कथा व्यास देश के प्रमुख भागवताचार्य श्री मदनमोहन दास जी महाराज पूर्व अध्यक्ष निर्मोही अखाडा धीर समीर बंशीवट श्रीधाम वृंदावन होंगे। भागवत कथा की कलश यात्रा निकाली जाएगी। कथा प्रतिदिन शाम चार बजे से आठ बजे तक चलेगी। 18 जून को 9 बजे शाला परिसर में अमर बलिदानी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई और हुतात्मा संतों को श्रद्धांजलि अर्पित की जाए्री। इस अवसर पर देश भर के संत मौजूद रहेंगे।
पत्रकार वार्ता में संजय राठौर, डा वीणा जोशी प्राचार्य संगीत महाविद्यालय, नवनीत कौशल, संजय गर्ग, आदि मौजूद थे।