जीआर मेडीकल कालेज के छात्र रहे डा. तरूण शर्मा यूके पार्लियामेंट में होंगे सम्मानित
- मैरिंगो एशिया अस्पताल में न्यूरो एवं स्पाईन सर्जरी विभाग के निदेशक है डा. शर्मा
ग्वालियर। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र रहे देश के प्रसिद्ध न्यूरो एवं स्पाईन सर्जन डा. तरूण शर्मा को यूके पार्लियामेंट के उच्च सदन हाउस आफ लार्डस में 16 जून को होने वाले समारोह में सम्मानित किया जायेगा। यूके पार्लियामेंट में होने वाले इस समारोह में विकसित भारत 2047 पर भारत के उज्जवल भविष्य को लेकर किस प्रकार भारत का बुद्धिजीवी वर्ग विकास को गति प्रदान कर सकता है विषय को लेकर होने वाली चर्चा में अपने विचार प्रकट करेंगे। यह कार्यक्रम यूनाईटेड किंगडम और भारत की संयुक्त ज्यूडिसिरिज के तत्वावधान में आयोजित किया जा रहा है।
ग्वालियर के गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के छात्र रहे डा. शर्मा को लंदन में सम्मानित किये जाने की खबर मिलने के बाद गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय के शिक्षकों और चिकित्सकों के साथ ही चिकित्सा छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। गजराराजा चिकित्सा महाविद्यालय से वर्ष 2000 में एमबीबीएस की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद डा. शर्मा ने एमएस जनरल सर्जरी की शिक्षा एसएस मेडीकल कालेज रीवा से 2004 में प्राप्त की। एमएस सर्जरी रीवा से करने के बाद इन्होंने पीजीआई चंडीगढ़ से एमसीएच न्यूरो सर्जरी की उपाधि 2008 में प्राप्त की थी। इसके साथ ही उन्होंने कनाडा की यूनिवर्सिटी आफ टोरंटो से फैलोशिप इन क्लिनिकल न्यूरो आनकोलोजी की और कनाडा से ही बच्चों की न्यूरो सर्जरी की फैलोशिप प्राप्त की। वर्तमान में डा. तरूण शर्मा मैरिंगो एशिया हास्पीटल फरीदाबाद में न्यूरो सर्जरी विभाग के प्रमुख एवं निदेशक के पद पर पदस्थ है। इससे पहले डा. तरूण शर्मा मेट्रो अस्पताल फरीदाबाद के डायरेक्टर के पद पर पदस्थ थे। इससे पूर्व डा. तरूण शर्मा अपनी सेवायें शासकीय मेडीकल कालेज शिमला, इंदिरा गांधी मेडीकल कालेज शिमला, फोर्टिस हास्पिटल मोहाली, फार्टिस हास्पिटल नोएडा, बिरला अस्पताल ग्वालियर, सर्वोदय अस्पताल फरीदाबाद, आरएमएल हास्पिटल दिल्ली सहित देश के प्रतिष्ठित अस्पतालों में दे चुके हैं।
डा. तरूण शर्मा ने सर्जरी में विश्व स्तर पर पहचान बनाई है
डा. तरूण शर्मा शुरू से ही मेधावी छात्र रहा है और न्यूरो सर्जरी में उसकी विशेष रूची रही है। डा. तरूण द्वारा की जा रही न्यूरो सर्जरी से देश के ही नहीं बल्कि विदेशों के भी मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। यह हमारे लिये बड़े गर्व की बात है कि ग्वालियर के जीआरएमसी का छात्र अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर न्यूरो सर्जरी में अपनी पहचान बना रहा है। शुरूआती दौर में डा. तरूण का सिम्स अस्पताल की तरफ रूझान था और कई गंभीर मरीजों को हमने दिल्ली भेजकर उनका उपचार कराया जिससे वह लाभान्वित हुये है और हाई लेवल की सर्जरी करने में डा. तरूण माहिर है।
डा. नीरज शर्मा
संचालक, सिम्स हास्पिटल
डा. तरूण शुरू से ही मेधावी छात्र थे
यह हमारे लिये गर्व की बात की मेरे साथ जीआरएमसी में शिक्षा ग्रहण करने वाले छात्र को यूके पार्लियामेंट में सम्मानित किया जा रहा है। डा. तरूण शुरू से ही मेधावी छात्र थे और सर्जरी में उनकी शुरू से ही विशेष रूचि थी। वर्तमान में वह भारत के साथ ही कई देशों में न्यूरो सर्जरी करने जाते है और विदेशों से भी उनके नाम से मरीज उपचार कराने भारत आते है। यह हमारे लिये और ग्वालियर जीआरएमसी के लिये गर्व की बात है।
डा. अनुराग चौहान
प्रोफेसर, जीआर मेडीकल कालेज