विज्ञान महाविद्यालय में ग्लोबल थीम पर हुई पोस्टर प्रतियोगिता
ग्वालियर। शासकीय आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर इको क्लब द्वारा वर्ष 2025 की ग्लोबल थीम ’एंडिग द प्लास्टिक पॉल्यूशन ग्लोबली’ के अनुरूप पोस्टर बनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने रंगों के माध्यम से प्लास्टिक के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया।
इकोक्लब प्रभारी डॉ. आरके खरे ने प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को कम करने एवं उसके वैकल्पिक उपायों को दैनिक जीवन में अपनाने के लिए सभी को प्रेरित किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ बीपीएस जादौन ने सभी प्रतिभागियों को पर्यावरण संरक्षण के लिए अधिकाधिक प्रयास करने के लिए प्रेरित किया। मीडिया प्रभारी डॉ सुयश कुमार ने बताया कि प्रतियोगिता में खुशी बाथम ने प्रथम, प्राक्षी सिंह ने द्वित्तीय एवं अंजलि सोनी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर डॉ रघुवंशी, डॉ डीपी शर्मा, डॉ जेके मिश्रा, डॉ विशाल कदम, डॉ गरिमा शर्मा, डॉ कृष्णा मंडेरिया, डॉ सुनील कुमार, डॉ अर्चना यादव एवं महाविद्यालय के स्टाफ के अन्य सदस्य उपस्थित थे।