फिटनेस अब मिशन बन चुका है: डीआरएम

- "Sundays on Cycle" के तहत उत्तर मध्य रेलवे द्वारा फिट इंडिया साइकिल रैली का आयोजन
मंडल खेलकूद संघ, उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी के तत्वावधान में फिट इंडिया मिशन के अंतर्गत *संडे ऑन साइकिल (Sundays on Cycle)* पहल को बढ़ावा देते हुए आज दिनांक 08 जून 2025 को झांसी रेल मंडल द्वारा मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से रेल सुरक्षा बल कार्यालय (पूर्व टी ए कार्यालय) तक  एक विशेष साइकिल रैली का आयोजन किया गया। यह रैली 'फिटनेस की डोज़, आधा घंटा रोज़' संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से आयोजित की गई।

कार्यक्रम का शुभारंभ मंडल रेल प्रबंधक श्री दीपक कुमार सिन्हा द्वारा किया गया। फिट इंडिया मिशन के महत्व पर बल देते हुए मंडल रेल प्रबंधक ने कहा कि फिट रहने के लिए ज्यादा से ज्यादा लोग साइकिल चलाए। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा साल 2019 में फिट इंडिया का नारा दिया था। आज सुबह इतनी बड़ी संख्या में लोगों का एकत्रित होना यह दर्शाता है कि हम सब स्वास्थ्य के प्रति सजग हैं। अब यह अभियान एक मिशन बन चुका है। साइकलिंग हमारे स्वास्थ्य पर अच्छा प्रभाव डालने के साथ ही पर्यावरण पर भी अच्छा प्रभाव डालता है। साइकिल हर आय और आयु वर्ग के लिए उपलब्ध है। 

प्रतिभागियों ने सुबह की ताजगी भरी हवा में साइकिल चलाते हुए ‘स्वस्थ शरीर, स्वस्थ भारत’ का संदेश दिया। इसे फिट इंडिया मिशन को जन-जन तक पहुंचाने के संकल्प को भी दोहराया। इस आयोजन के माध्यम से न केवल फिटनेस के प्रति जागरूकता फैलाई गई, बल्कि पर्यावरण संरक्षण एवं सामुदायिक सहभागिता को भी बढ़ावा मिला। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक/मंडल खेलकूद अधिकारी श्री नन्दीश शुक्ला ने कहा कार्यक्रम कि में भाग ले रहे सभी रेल अधिकारी व कर्मचारीगण अपने व्यस्त कार्यक्रम से कुछ समय अपने स्वास्थ्य के लिए भी दे रहे हैं यह एक सुखद बात है। 

इस रैली  में अपर मंडल रेल प्रबंधक (इंफ्रा) श्री पी पी शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर श्री नरेंद्र सिंह,  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/टी आर डी श्री सतबीर सिंह,,वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (O&F) श्री गौरव ,  वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर/ओपी  श्री शिवम् श्रीवास्तव , वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्री विवेकानंद नारायण तथा वरिष्ठ मंडल परिचालन  प्रबंधक श्री जे संजय कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी , मंडल के खिलाड़ी,  स्काउट्स एवं गाइड्स एवं कर्मचारीगण व उनके परिवार सदस्य आदि ने प्रतिभाग किया ।

अंत में मंडल खेलकूद सचिव अरविंद कपूर ने सभी का धन्यवाद किया।

यह उल्लेखनीय है कि "Sundays on Cycle" अभियान, जो 17 दिसंबर 2024 को नई दिल्ली से केंद्रीय युवा मामले एवं खेल मंत्री द्वारा प्रारंभ किया गया था, अब एक राष्ट्रीय जन आंदोलन का रूप ले चुका है। यह कार्यक्रम देशभर में 5500 से अधिक स्थानों पर आयोजित हो चुका है, जिसमें अब तक 3 लाख से अधिक नागरिक भागीदारी कर चुके हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने भी अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के 117वें संस्करण में इस पहल की सराहना की थी।

posted by Admin
121

Advertisement

sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
sandhyadesh
Get In Touch

Padav, Dafrin Sarai, Gwalior (M.P.)

98930-23728

sandhyadesh@gmail.com

Follow Us

© Sandhyadesh. All Rights Reserved. Developed by Ankit Singhal